Dec 14, 2024, 01:31 PM IST
ये है यूपी का सबसे सस्ता शहर
Sumit Tiwari
यूपी क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का चौथा और आबादी के हिसाब से देश का पहला सबसे बड़ा राज्य है.
इस राज्य में कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद हैं.
राज्य की राजधानी लखनऊ एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक केंद्र है.
इस राज्य में आगरा, काशी, मथुरा और अयोध्या जैसे स्थल भी मौजूद हैं.
लेकिन क्या आप जानते है कि यूपी का सबसे सस्ता शहर कौन सा है.
यूपी का सबसे सस्ता शहर कानपुर है. ये शहर खुशहाल शहरों की लिस्ट में भी आता है.
इस शहर में रहने और खाने का खर्चा अन्य शहरों से काफी कम है.
इस शहर में कई एतिहासिक इमारतें भी मौजूद हैं. जाजमऊ घाट, विठूर संग्रहालय प्रसिद्ध है.
यहां पर जेके मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, भीतरगांव मंदिर भी काफी फेमस है.
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..