Dec 3, 2023, 09:19 AM IST

KCR हैं बहुत अंधविश्वासी, करोड़ों की पूजा और वास्तु के लिए रहे चर्चित

DNA WEB DESK

तेलंगाना के दो बार सीएम रहे केसीआर अपनी राजनीतिक छवि के साथ धार्मिक विश्वास और पूजा-पाठ के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उनके अंधविश्वासी होने पर कई बार सवाल उठा चुकी है. KCR के अंधविश्वास के बारे में भी कई कहानियां प्रचलित हैं.

KCR के बारे में दावा किया जाता है कि वास्तु दोष की वजह से वह सेकेट्रेरियट में बैठक नहीं लेते थे. बाद में 350 करोड़ की लागत से दफ्तर का निर्माण कराया. 

गृहमंत्री अमित शाह ने केसीआर पर अंधविश्वास का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उनके ऊपर एक तांत्रिक का बहुत प्रभाव है.

KCR के ऊपर न्यूमरोलॉजी का भी अच्छा खासा प्रभाव है और वह नंबर 6 को लेकर बहुत सारी मान्यताओं का पालन करते हैं.

कोई भी बड़ी योजना की शुरुआत हो या फिर उनके निजी जीवन में कोई केसीआर के धार्मिक कर्मकांड की तस्वीरें खूब चर्चा बटोरती हैं.

केसीआर की ओर से आयोजित एक पूजा की काफी चर्चा रही थी जिसमें 7 करोड़ रुपये सिर्फ तैयारियों पर खर्च किए गए थे.

केसीआर के अंधविश्वास पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भी हमला बोल चुके हैं.