Dec 28, 2024, 04:40 PM IST
आइए, जानते हैं इस साल की कुछ प्रमुख घटनाएं जो हर किसी के लिए चर्चा का विषय रहीं.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस घटना ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
30 जुलाई को केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन में 420 से ज्यादा लोगों की जान गई और 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह त्रासदी मानव और पर्यावरण दोनों के लिए विनाशकारी साबित हुई.
तिरुपति मंदिर के प्रसिद्ध प्रसाद लड्डू में चर्बी के इस्तेमाल का आरोप सामने आया. इस विवाद ने 18 सितंबर से मंदिर प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया.
9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक बस पर आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हुई. यह घटना आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमियों को उजागर करती है.
2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हुई. प्रशासन की लापरवाही इस घटना का मुख्य कारण रही.
2024 को अब तक का सबसे गर्म साल बताया गया. जलवायु परिवर्तन के चलते भारत समेत पूरी दुनिया में तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई.
साल भर मणिपुर में जातीय और सामुदायिक हिंसा के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग विस्थापित हुए.
कर्नाटक की राजधानी में 3 सितंबर को एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी की हत्या कर उसके शरीर के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया.