Nov 26, 2023, 08:20 AM IST

मुगलों को हराने वाला वह राजा जिसने दिल्ली पर किया था कब्जा 

DNA WEB DESK

मुगल शासकों ने भारत में दशकों तक राज किया था और उन्होंने कई बड़े राजाओं को युद्ध में हराकर एकछत्र राज किया. 

हालांकि, एक शासक ऐसा था जिसने युद्ध में मुगलों की सेना को हराकर दिल्ली पर अपना कब्जा किया था. 

हरियाणा के रेवाड़ी के शासक हेमू ने मुस्लिम राजाओं को हराकर अपनी विजय गाथा लिखी थी और मुगल सेना को भी हराया था. 

युद्ध कौशल और संगठन क्षमता के अलावा हेमू एक कुशल प्रशासक भी थे और एक राजा के तौर पर उनमें कई गुण थे. 

हेमचंद्र विक्रमादित्य उर्फ हेमू ने अपनी जिंदगी में कुल 22 युद्ध किए थे और इसलिए उन्हें इतिहास के दिग्गज योद्धाओं में शुमार किया जाता है. 

पानीपत का दूसरा युद्ध 5 नवम्बर 1556 को उत्तर भारत के हिंदू शासक हेमू और अकबर की सेना के बीच पानीपत के मैदान में लड़ा गया था. 

हेमू अथवा सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिन्दू सम्राट थे और उनका सपना भारत में फिर से हिंदू शासन की स्थापना था.

5 नवम्बर, 1556 ई. को पानीपत में हेमूर और मुगलों की सेनाओं में टकराव हुआ था जिसमें संघर्ष करते हुए हेमू वीरगति को प्राप्त हुए. 

 मुगल शासकों से लोहा लेने और अपने अद्भुत युद्ध कौशल की वजह से इतिहास में हेमू हमेशा के लिए अमर हो गए थे.