Apr 22, 2025, 02:05 PM IST
लक्ष्मण झूला के बारे में 8 रोचक बातें
Anamika Mishra
ऋषिकेश भारत के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है और यहीं बना है लक्ष्मण झूला.
आपको बता दें कि 2020 से लक्ष्मण झूला आंशिक रूप से बंद है.
माना जाता है कि लक्ष्मण जी ने इशी स्थान पर गंगा नदी को रस्सियों के सहारे पार किया था.
इस झूले का निर्माण सन 1889 में ब्रिटिश साम्राज्य के दैरान हुआ था.
पहले ये झूला सिर्फ रस्सियों से ही बना था.
बाद में रस्सियों से बने इस झूले को मजबूत तारों से बनवाया गया. लेकिन लोहे की तारों से बना ये पुल भी 1924 में आई बाढ़ में बह गया.
पुल के पश्चिमी किनारे पर भगवान लक्षमण का मंदिर है और दूसरी ओर भगवान राम का.
राम झूले और लक्ष्मण झूले के बीच सिर्फ 2.5 किलोमीटर की दूरी है.
लक्ष्मण झूले के पास ऋषिकेश की सबसे बड़ी गंगा आरती होती है.
Next:
भारत के इस राज्य में होते हैं इच्छाधारी नाग-नागिन
Click To More..