Jan 13, 2024, 06:39 PM IST

22 जनवरी को यूपी ही नहीं, इन राज्यों में भी नहीं बिकेगी शराब 

Kavita Mishra

राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 

इसे लेकर मंदिर के ट्रस्ट द्वारा देशभर से उद्योगपतियों, कलाकारों एवं बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजे गए हैं.

इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां जारी है.

ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने भी सभी शराब की दुकानों को 22 जनवरी को पेय पदार्थ न बेचने के निर्देश जारी किए हैं. 

चलिए हम आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के आलावा किन राज्यों में ड्राई डे रहेगा.

श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी लोगों के बीच उत्साह है. इस बीच राज्य के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव ने फैसला लिया है कि  22 जनवरी को प्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. 

असम सरकार ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है. इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. 

उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि राज्य भर में शराब की दुकानें 22 जनवरी को बंद कर दी जाएंगी.