Dec 6, 2024, 02:05 PM IST

भारत के इस गांव में है लिव इन रिलेशनशिप का चलन, खुले आम साथ रहते कपल

Smita Mugdha

भारत में लिव इन अब काफी कॉमन है, लेकिन अभी तक ज्यादातर बड़े शहरों में ही देखने को मिलता है. 

हालांकि, देश में एक ऐसा ग्रामीण इलाका भी हैं जहां लिव इन संबंध कॉमन है. 

झारखंड के आदिवासी इलाकों में लिव-इन रिलेशनशिप को ढुकू प्रथा के नाम से जाना जाता है. 

यह प्रथा आजादी से पहले से ही चल रही है, लेकिन इस प्रथा के बारे में किताबों में ज़्यादा जानकारी नहीं है.

ढुकू प्रथा को लेकर कोई विरोध नहीं है, लेकिन सामाजिक तौर पर इसे खुले दिल से स्वीकार नहीं किया जाता है.

ढुकू महिला को समाज में शादीशुदा महिला जैसा सम्मान नहीं मिलता है और उनकी जिंदगी मुश्किल होती है. 

ढुकू कपल के होने वाले बच्चों के माता-पिता अगर ईसाई हों, तो उनका धार्मिक बहिष्कार भी किया जाता है. 

ईसाई धर्म में बच्चों के पवित्र स्नान की परंपरा है, लेकिन ढुकू कपल के बच्चों का यह संस्कार नहीं किया जाता है. 

लिव इन अब भारत में आम हो रहा है और खास तौर पर शहरी युवा वर्ग के बीच ऐसे संबंधों को लेकर अपेक्षाकृत खुलापन है.