May 11, 2024, 11:36 PM IST

ये हैं चौथे चरण के मतदान की 10 हॉट सीट

Anamika Mishra

 लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहें हैं.

बिहार के बेगूसराय से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 

कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं. 

आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट पर वाईएस शर्मिला का मुकाबला उनके चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से है.

बर्धमान-दुर्गापुर से मौजूदा भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया आसनसोल से चुनाव लड़ रहे हैं.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे. 

समस्तीपुर सीट से एनडीए की ओर से लोजपा रामविलास के टिकट पर शांभवी चौधरी मैदान में हैं, जिनका कंपटीटर कांग्रेस कैंडिडेट सन्नी हजारी हैं.

दरभंगा, में बीजेपी से मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर मैदान में हैं, उनका मुकाबला आरजेडी के ललित कुमार से है.