Dec 12, 2023, 10:12 PM IST

यहां होती है महाभारत के शकुनि मामा की पूजा 

DNA WEB DESK

हमारे देश में कई देवताओं की पूजा की जाती है. भारत में पूरे 33 कोटि के देवी देवताओं की पूजा की जाती है. 

देवताओं के अलावा कुछ राक्षस भी हैं, जिनकी पूजा की जाती है.

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां महाभारत के शकुनि की पूजा की जाती है. 

केरल के कोल्लम में मौजूद मंदिर में मामा शकुनि की पूरी विधि विधान के साथ पूजा की जाती है.

कहा जाता है कि मामा शकुनि की पूजा करने से सॉरी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मंदिर मायम्कोट्टू मलंचारुवु मलनाड मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है.

महाभारत के युद्ध में हजारों लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई सम्राज्यों को भी नुकसान भी पहुंचा था.

इसके बाद शकुनि ने पश्चाताप करने के लिए भगवान शिव की भक्ति करना शुरू कर दिया.

तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने उसे दर्शन दिए और उसे कृतार्थ कर दिया। जिस जगह शकुनि ने तपस्या की थी, वहां उसके मंदिर की स्थापना कर दी गई.