Feb 17, 2024, 07:59 PM IST

माता सीता के आशीर्वाद की वजह से होती है इस पेड़ की पूजा

Smita Mugdha

प्रभु राम और सीता का प्रेम और आदर्श भारतीय जनमानस के बीच हमेशा एक प्रेरणा के तौर पर रहा है. 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि माता सीता के पास भी कई शक्तियां थीं. 

माता सीता के बारे में कहा जाता है कि गया में उन्होंने झूठ बोलने के लिए ब्राह्मण, फल्गु नदी और गाय को श्राप दिया था. 

क्या आप जानते हैं कि गया में माता सीता का साथ जिस पेड़ ने दिया था, उसे उन्होंने आशीर्वाद दिया था.

गया में वट वृक्ष को माता सीता ने सच बोलने के लिए आशीर्वाद दिया था और आज इसकी साल भर पूजा की जाती है.

गया में इस वट वृक्ष है को पितरों के लिए स्वर्ग लोक, निसंतान पुत्र की कामना और महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए पूजा करती हैं. 

प्रभु श्रीराम और माता सीता दोनों का ही जीवन सत्यनिष्ठा की मिसाल है और आम जनमानस के बीच श्रद्धा से देखा जाता है.

माता सीता और प्रभु श्रीराम के जीवन में सत्य के अलावा करुणा और साहस जैसे गुण भी हर आम इंसान को अपनाने की कोशिश करनी चाहिए.

माता सीता ने गृहस्थ जीवन के साथ-साथ वनवास में भी प्रभु श्रीराम का पल-पल साथ दिया था.