Sep 9, 2023, 09:30 AM IST

कौन है वो IAS अफसर जिसने एक नहीं दो बार क्रैक किया UPSC

Kavita Mishra

यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. लाखों बच्चे UPSC क्रैक करने का सपना देखते हैं, जिनमें से बहुत कम लोग इस सपने को पूरा कर पाते हैं. 

कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो लगातार मिलती असफलता से परेशान होकर तैयारी छोड़ देते हैं, वहीं, कुछ लोग सभी मुश्किलों को झेलते हुए अपने सपने को पूरा कर लेते हैं. 

आज हम आपको ऐसी महिला आईएएस की कहानी बताएंगे, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार UPSC का एग्जाम क्रैक किया है. 

हम बात कर रहे हैं आईएएस अर्पिता थूबे. उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपने सपने को साकार किया. 

महाराष्ट्र की रहने वाली अर्पिता थूबे ने कुल चार बार UPSC की परीक्षा दी, जिसमें से उन्होंने दो एग्जाम में सफलता हासिल की.

अर्पिता हमेशा से ही पढ़ने में होशियार रही. उन्होंने 12 वीं करने के बाद सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरु कर दी.

उन्होंने 2019 में UPSC की परीक्षा दी थी लेकिन इसमें वह प्रिलिम्स तक क्लियर नहीं कर पाई. उन्होंने हार मानने के बजाय अगले साल की तैयारी शुरु कर दी. 

उनकी मेहनत रंग लाई, उन्होंने 2020 में दी गई UPSC की परीक्षा में 383वीं रैंक हासिल की. जिसके बाद उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के लिए चयनित किया गया. उन्होंने आईएएस (IAS) बनने के सपना देखा था, जिसके लिए अर्पिता ने 2021 में परीक्षा दी लेकिन इस अटेम्ट में वह फेल हो गईं.

उन्होंने आईपीएस (IPS) की नौकरी से ब्रेक लिया और 2022 में चौथी बार UPSC की परीक्षा दी. इस एग्जाम में अर्पिता को 214वीं रैंक के साथ आईएएस कैडर मिला.