Feb 4, 2025, 12:03 PM IST

जानिए देश की पहली मुस्लिम महिला जासूस कौन थीं?

Raja Ram

भारत की कई महिलाओं ने जासूसी में अपना लोहा मनवाया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की पहली मुस्लिम महिला जासूस कौन थीं?

यह कहानी एक ऐसी बहादुर महिला की है जिसने अपने साहस और बुद्धिमत्ता से दुश्मनों को चौंका दिया था.

इस महिला ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश खुफिया एजेंसी के लिए काम किया और बेहद महत्वपूर्ण सूचनाएं जुटाईं.

इस महिला जासूस को दुश्मनों से छिपकर काम करना पड़ा, जहां एक गलती उनकी जान ले सकती थी.

इस बहादुर महिला का नाम नूर इनायत खान था, जिन्होंने ब्रिटिश खुफिया एजेंसी SOE के लिए काम किया.

1942 में नूर इनायत को पेरिस भेजा गया, जहां उन्होंने रेडियो ऑपरेटर के रूप में नाजियों के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी ब्रिटिश सेना तक पहुंचाई.

नाजियों ने उन्हें पकड़ लिया और तीन महीनों तक यातनाएं दीं, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.

1944 में दचाऊ कंसंट्रेशन कैंप में नूर इनायत खान को गोली मार दी गई. उनकी वीरता और बलिदान आज भी याद किए जाते हैं.