Apr 6, 2025, 02:29 PM IST
भारत के इस राज्य में रहते हैं सबसे ज्यादा नास्तिक
Aditya Prakash
दुनिया में नास्तिकों की संख्या पिछले कुछ दशकों में तेजी से बढ़ी है.
आस्तीक लोग जहां ईश्वर पर विश्वास करते हैं, वहीं नास्तिक लोग किसी भी देवी-देवता पर यकीन नहीं करते हैं.
भारत के 2011 की जनगणना के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नास्तिक रहते हैं.
महाराष्ट्र में नास्तिकों की संख्या 9,652 है.
इसके बाद मेघालय में 9,089 नास्तिक रहते हैं.
तीसरे स्थान पर है केरल, जहां 4,896 नास्तिक मौजूद हैं.
2011 के आंकड़ें के मुताबिक भारत की 1.2 अरब की आबादी में से केवल 33,000 लोग नास्तिक हैं.
Next:
कर्ण ने अर्जुन से क्यों की थी दुश्मनी?
Click To More..