Aug 1, 2024, 12:25 PM IST

ये 5 मुगल बादशाह थे 'जोरू के गुलाम'

Aditya Prakash

हमारे देश में मुगलिया सल्तनत के भीतर एक से बढ़कर एक बादशाह हुए हैं. इनमें अकबर और जहांगीर जैसे बादशाह शामिल हैं.

आज हम आपको मुगलिया तारीख के उन बादशाहों का जिक्र करने वाले हैं, जो अपनी बेगम के इशारों पर नाचते थे.

इनमें सबसे पहला नाम बादशाह अकबर का है, वो अपने हर फैसले से पहले अपनी बेगम जोधाबाई से जरूर सलाह लेते थे.

दूसरा नाम जहांगीर का है, जहांगीर जरूर गद्दी पर बैठा था, लेकिन सत्ता उनकी बेगम नूरजहां ही चलाती थी.

बाबर की सबसे पसंदीदा बेटी गुलबदन बेगम थी, उनका निकाह खिज्रख्वाजा खां से हुआ था. सत्ता में गुलबदन बेगम का ओहदा अहम था.

मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज थी, शाहजहां अपने सारे सियासी फैसले मुमताज से पूछकर ही करते थे.

हुमायूं अपने सारे अहम फैसले अपनी बेगम हमीदा की सलाह से करते थे. हमीदा बेगम को ताकतवर मुगल बेगमों के से एक माना जाता है.