Nov 6, 2023, 11:18 PM IST

इस मुगल बादशाह ने अपने ही बेटे को अंधा करके डाला था जेल में 

DNA WEB DESK

मुगल इतिहास में राजसत्ता के लिए खून-खराबा बहुत आम था और इसकी कई मिसालें हैं. 

सत्ता के लिए पिता के खिलाफ बेटे का विद्रोह तो हुआ ही था लेकिन एक मुगल बादशाह ने अपने ही बेटे के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी थी. 

अकबर के बाद सत्ता संभालने वाले जहांगीर के खिलाफ उसके बेटे खुसरो ने ही विद्रोह कर दिया था. 

बादशाह अकबर अपने शहजादे सलीम की हरकतों से खासा नाराज रहते थे और वह अपने जीते-जी ही पोते खुसरो को बादशाह बनाना चाहते थे. 

1605 में अकबर की मौत के बाद सलीम जहांगीर नाम से बादशाह बना तो खुसरो ने अपने पिता के खिलाफ बगावत कर दी थी. 

सलीम जिन्होंने जहांगीर के नाम से हिंदुस्तान पर राज किया था. खुसरो उसका बेटा था और उसकी मां का नाम मानबाई था जो आमेर के राजा की बेटी थीं. 

जहांगीर ने मिर्जा खुसरो की बगावत की सजा के तौर पर दोनों आंखें फोड़ दी थीं और उसे जेल में डाल दिया था. 

खुसरो ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल कारावास में अकेले और अंधेपन के साथ गुजारे थे और इतिहास में गुमनाम बनकर रह गया.

औरंगजेब ने भी सत्ता के लिए अपने भाइयों की हत्या कर दी थी और पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया था.