Nov 6, 2023, 09:57 PM IST

किसके दम पर सबसे अमीर देश है कतर

DNA WEB DESK

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां की संपत्ति काफी ज्यादा है. इन देशों की जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय भी दूसरे देशों की तुलना में अधिक है. 

आज आपको दुनिया के सबसे अमीर देश कतर के बारे में बताएंगे. कतर में अमेरिका, दुबई और सऊदी अरब से भी ज्यादा अमीर लोग रहते हैं.

कतर हमेशा से इतना समृद्ध और अमीर देश नहीं था. यहां पर किसी प्रकार की ऊंची इमारतें भी नहीं थीं.

कतर दुनिया का सबसे बड़ा नेचुरल गैस का एक्सपोर्टर देश है.

नेचुरल गैस के एक्सपोर्ट से होने वाली कमाई से कतर को बहुत फायदा होता है,  जिसका सीधा फायदा वहां के लोगों को भी मिलता है.

कतर की महज 27 लाख की आबादी है, उसमें भी 90 फीसदी के करीब प्रवासी हैं. 

कतर की कुल आबादी में भारतीय हिंदू समुदाय के लोगों की हिस्सेदारी करीब 15 फ़ीसदी है.

कतर में मुस्लिम समुदाय के बाद हिंदू आबादी ही दूसरे नंबर पर है.

ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रवासियों की वजह से कतर दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है.