Aug 26, 2023, 03:59 PM IST

शादीशुदा हसीना का दीवाना था यह बादशाह, फिल्मी है लव स्टोरी

DNA WEB DESK

मुगल शासक जहांगीर की इतिहास में गिनती न्याय के जंजीर के साथ शादी और प्रेम संबंध की वजह से भी होती है. 

जहांगीर की 13वीं और आखिरी पत्नी नूर जहां के साथ उनके संबंध को लेकर इतिहास में कई मान्यताएं हैं. 

कुछ इतिहासकारों का मत है कि नूर जहां और जहांगीर का प्रेम संबंध काफी पुराना और उनकी शादी से पहले भी संबंध थे.

नूर जहां का असली नाम मेहरुन्निसा था और वह जहांगीर की बेगम बनने से पहले शेर अफगन से उनकी शादी हुई थी.

मेहरुन्निसा की खूबसूरती और बुद्धिमत्ता से प्रभावित होकर जहांगीर ने नूर जहां नाम दिया था. 

नूर जहां का दखल जहांगीर की निजी जिंदगी तक नहीं था बल्कि वह राजकाज में भी खासा हस्तक्षेप रखती थी. 

नूर जहां को भारतीय समाज में अलग तरह की वेशभूषा और फैशन लाने के लिए भी जाना जाता है. 

र जहां ने ही भारत में नेट के कपड़ों का चलन, चूड़ीदार और महल की सजवाट में नफासत का नया अंदाज दिया. 

कुछ इतिहासकारों की राय है कि जहांगीर और नूर जहां की संतान नहीं हुई जबकि कुछ का मानना है कि दोनों की संतान थी.