Jul 14, 2024, 11:27 PM IST

मुजरे का शौकीन था ये बादशाह, तवायफों पर की थी सोने-चांदी की बरसात

Smita Mugdha

कुछ मुगल बादशाह बेहद रंगीन मिजाज थे और उनकी अय्याशी की भी जमकर चर्चा होती है. 

इन्हीं अय्याश मुगल बादशाहों में से एक था मोहम्मद शाह रंगीला जो अपनी रंगीनमिजाजी के लिए जाना जाता था. 

मोहम्मद शाह रंगीला के बारे में कहा जाता है कि वह दरबार में भी नाच-गाना कराता था और खुद भी संगीत का जानकार था. 

रंगीला की अय्याशी और रंगीनमिजाजी की वजह से ही उसे रंगीला नाम मिला था और वह तवायफों पर भी खूब दौलत लुटाता था. 

मोहम्मद शाह रंगीला के कई महिलाओं से संबंध थे, लेकिन इनमें से भी नूर बाई नाम की तवायफ पर उसका दिल आ गया था.

नूर बाई के प्यार में रंगीला ने राजकाज पर ध्यान देना बंद कर दिया था और उसकी कला और खूबसूरती में डूबा रहता था. 

रंगीला ने अपनी खास तवायफ के लिए जमकर पैसे लुटाए थे और तोहफे में हवेली, जेवरात के साथ जागीर भी दी थी.  

रंगीला ने नूर बाई को अपने राजमहल से लेकर शाही खजाने तक के कई गुप्त राज बता दिए थे.

मोहम्मद शाह रंगीला की इस गसती की सजा मुगल सल्तनत को भुगतनी पड़ी और शासन की नींव कमजोर हो गई थी.