Jul 7, 2024, 09:37 PM IST

मुगल बादशाहों के लिए ऐसे बनती थी शराब, तैयार होने में लगते थे कई महीने

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों के शौक काफी महंगे होते थे और अपने शाही शौक के लिए जमकर पैसे भी खर्च करते थे.

ज्यादातर मुगल बादशाह शराब के काफी शौकीन होते थे और उनके लिए शराब भी खास तरीके से तैयार होती थी.

मुगल बादशाहों के लिए शराब तैयार करने का काम खास कारीगर करते थे और इसके लिए खास मेहनत की जाती थी. 

मुगल बादशाहों के लिए कश्मीर और अफगानिस्तान, ईरान से अंगूर, रसभरी जैसे फल शराब बनाने के लिए आते थे. 

इन शराब को पकाने के लिए काफी मेहनत की जाती थी और पीने से पहले काफी महीने तक ठंडी जगह पर संरक्षित किया जाता था.

मुगल बादशाहों के लिए शराब तैयार करने में बर्फ का इस्तेमाल होता था जिसे ठंडे पहाड़ी इलाकों से लाया जाता था.

मुगल बादशाह के दरबार में शराब पीने का अधिकार बादशाह और उसके खास सहयोगियों को ही होता था. 

जहांगीर और शाहजहां जैसे मुगल बादशाह शराब के काफी शौकीन थे और दूसरी तरह का नशा भी करते थे. 

औरंगजेब ने शराब बनाने, बेचने और पीने पर प्रतिबंध लगाया था और वह खुद भी हर तरह के नशे से दूर रहता था.