Mar 19, 2024, 11:38 AM IST

भारत की पहली फैशन डिजाइनर थी ये मुगल रानी, आज भी ट्रेंड में है स्टाइल

Smita Mugdha

मुगल इतिहास की कई रानियां बेहद दमदार व्यक्तित्व वाली थीं और उन्होंने राजकाज में भी बड़ी भूमिका निभाई. 

क्या आप जानते हैं कि मुगल रानी को भारत की पहली फैशन डिजाइनर भी माना जाता है? 

नूरजहां ईरान से भारत आई थीं और अपने साथ वह रहन-सहन के नए तौर-तरीके भी लेकर आईं. 

नूरजहां ने महल की सजावट में कई बदलाव किए थे और भारत में उन्हें कई नए फैशन ट्रेंड शुरू करने का भी क्रेडिट दिया जाता है. 

भारत में नेट के कपड़ों का इस्तेमाल आज भी होता है और यह पहली बार नूरजहां ही अपने साथ लेकर आईं थीं. 

इसके अलावा, कांच की रंग-बिरंगी चूड़ियां आज भी फैशन ट्रेंड में है और इसे लोकप्रिय बनाने का श्रेय भी नूरजहां को ही जाता है. 

मुगल रानियों के पास सोने-हीरे के महंगे जेवर होते थे, लेकिन नूरजहां ने रंगीन पत्थरों के जड़ाऊ जेवरों का इस्तेमाल भी शुरू किया था. 

स्टोन की ज्वेलरी आज भी भारत में बेहद लोकप्रिय है और इसे अब कई तरह से मिक्स एंड मैच कर पहना जाता है.

रंगीन रेशमी पर्दों, कढाईदार कुशन वगैरह का इस्तेमाल महल की सजावट में जोड़ने का श्रेय भी नूरजहां को ही दिया जाता है.