Apr 15, 2024, 04:43 PM IST

इन गुप्त जगहों पर मुगल रानियां छुपाती थीं अपने गहने

Smita Mugdha

मुगल रानियों की जिंदगी किस बंद किताब की तरह है जिनके बारे में कम ही लोग जान पाते थे. 

मुगल रानियों के पास अपने काफी जेवर होते थे, लेकिन कई बार वो उन्हें महल की दूसरी रानियों से छुपाकर रखती थीं. 

कई बार जेवरों को आक्रमण या युद्ध के समय भी छुपाने की प्रथा थी, ताकि दुश्मन के हाथ न लगे. 

रानियों के पास इन जेवरों को छुपाने के लिए कई गुप्त ठिकाने होते थे, जिनकी भनक भी नहीं लग पाती थी. 

इतिहासकारों की मानें तो तहखानों में अलग-अलग हिस्से मुगल रानियों ने जेवर छुपाने के लिए चिह्नित किए थे. 

कुछ मुगल रानियां मटके और पोटली में अपने जेवर छुपाकर रखती थीं, ताकि किसी की नजर न पड़े. 

मुगल रानियों को अपने जेवर से काफी लगाव होता था और यात्रा के दौरान ये इन्हें मटकों में छुपाकर रखती थीं. 

यात्रा के दौरान लुटेरों से बचने के लिए रानियां और शहजादियां जेवरों और कीमती चीजों को छुपाती थीं. 

दरअसल जेवरों को छुपाने का चलन उस दौर में आम लोगों के बीच भी था, ताकि मुसीबत में उसे निकाल सकें.