Jul 1, 2024, 11:57 PM IST

Mughal बादशाह की मौत के बाद क्या करती थीं उनकी रानियां?

Smita Mugdha

मुगल बादशाह और रानियों की जिंदगी आलीशान होती थी और महल से लेकर पूरे राज्य में उनकी हुकूमत चलती थी. 

क्या आप जानते हैं कि मुगल बादशाहों के बाद रानियों का जीवन कैसा होता था और उनकी जिंदगी कैसे बीतती थी? 

नूरजहां समेत कई मुगल रानियां थीं जिनकी महल से लेकर हरम तक में हुकूमत होती थी.

ऐतिहासिक साक्ष्य मिलते हैं कि राजा के निधन के बाद मुगल रानियां अपना जीवन हरम की देखभाल और धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बिताती थीं. 

हुमायूं की पत्नी हमीदा बानो बेगम ने बादशाह के निधन के बाद हुमायूं का मकबरा बनाने के अलावा कई और सामाजिक कार्य किए थे. 

मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर रानी नूरजहां की ताकत और सत्ता में दखल जहांगीर की मौत के बाद खत्म हो गई थी.

नूरजहां को जहांगीर की मौत के बाद राजकाज से दूर लाहौर भेज दिया गया था. जहां अपने आखिरी दिन अकेले रहते हुए बिताए थे.

मुगल हरम में कई हिंदू रानियां भी थीं जो हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अपना जीवन सादगी से बिताती थीं. 

बादशाह की मौत के बाद ज्यादातर रानियों की ताकत और रुतबे में बहुत कमी आ जाती थी.