Nov 28, 2023, 03:38 PM IST

षड्यंत्र करने में माहिर थीं मुगल सल्तनत की ये रानियां 

DNA WEB DESK

मुगल सल्तनत में ज्यादातर राजाओं के ऊपर औरतों का किसी न किसी तौर पर प्रभाव रहा था. 

मुगलकाल में कुछ राजा ऐसे थे जो अय्याशी के लिए औरतों का इस्तेमाल करते थे जबकि कुछ के फैसलों पर भी उनकी पत्नी या मां का असर होता था.

मुगल हरम के अंदर महिलाओं के बीच खूब षड्यंत्र भी होते थे. इसमें रानियों से लेकर दूसरी प्रभावशाली महिलाएं शामिल होती थीं.

मुगल हरम की षड्यंत्रकारी महिलाओं में पहला नाम आता है माहम अनगा का जो हरम से लेकर महल की राजनीति में दखल करती थीं.

नूरजहां ने अपनी खूबसूरती से सिर्फ जहांगीर के दिल पर राज नहीं किया था बल्कि वह महल में भी अपनी खूब हुकूमत चलाती थी.

मुगल बादशाह शाहजहां पर सिर्फ बेगमों का ही नहीं बल्कि अपनी बेटी जहांआरा का भी बहुत प्रभाव था.

मुगल हरम की प्रभावशाली महिलाएं न सिर्फ हरम में बल्कि दरबार के अधिकारियों और सेनापतियों के फैसले भी प्रभावित करती थीं.

मुगलकाल की ये शक्तिशाली महिलाएं अपना हुक्म नहीं मानने वाली हरम की दूसरी औरतों और सेवकों को कठोर दंड भी देती थीं.

मुगलकाल में जहांआरा ऐसी महिला थी जिसका दबदबा पिता शाहजहां फिर भाई दारा शिकोह और उसके बाद औरंगजेब के राज में भी कायम रहा था.