Sep 1, 2024, 04:11 PM IST

भारत के इस राज्य को मुगल नहीं बना सके गुलाम

Aditya Prakash

मुगलों ने भारत के ज्यादातर हिस्सों को अपने कब्जे में कर लिया था, और उनपर अपनी हुकूमत कायम की.

उनकी सल्तनत पश्चिम में सिंधु नदी के इलाके से लेकर पूर्व में असम और बांग्लादेश के ऊंचे क्षेत्रों तक फैली हुई थी.

उत्तर में अफगानिस्तान और कश्मीर से लेकर दक्षिण में दक्कन के पठार तक उनका राज कायम था.

इन सबके बीच एक ऐसा भी राज्य था, जिसे मुगल कभी भी गुलाम नहीं बना सके.

वो राज्य है केरल है, यहां मुगल कभी भी अपनी अधिपत्य नहीं जमा सके. 

इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि मुगल कभी दक्कन के पठार के निचले हिस्से तक नहीं जा सके.

केरल का इलाका दक्कन के पठार के दक्षिण में स्थित है.

हालांकि मुगल बादशाह अकबर से लेकर औरंगजेब तक ने दक्षिण भारत को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने के कई प्रयास किए, लोकिन वो नाकामयाब ही रहे.

केरल पर राज करने का मुगलों का सपना हमेशा के लिए सपना ही रह गया.