Sep 1, 2024, 03:42 PM IST

कौन था भारत का पहला मुसलमान?

Aditya Prakash

भारत में इस्लाम का एक गौरवशाली इतिहास रहा है.

भारत में इस्लाम मुस्लिम शासकों के आने से पहले ही आ चुका था.

ऐसे में लोगों के जहन में ये सवाल आना लाजमी है कि भारत का पहला मुस्लिम शख्स कौन था. आइए इस संबंध में सभी तथ्यों को समझते हैं. 

भारत में इस्लामी प्रभाव सर्वप्रथम अरब व्यापारियों के आने के साथ 7वीं शताब्दी की शुरुआत में महसूस किया जाने लगा था.

प्राचीन काल से ही अरब और भारतीय उपमहाद्वीपों के बीच व्यापार संबंध अस्तित्व में रहा है. पूर्व-इस्लामी युग में भी अरब व्यापारी मालाबार क्षेत्र में व्यापार करने आते थे.

इतिहासकार इलियट और डाउसन की पुस्तक द हिस्टरी ऑफ इंडिया एज टोल्ड बाय इट्स ओन हिस्टोरियंस के मुताबिक भारतीय तट पर साल 630 में मुस्लिम यात्रियों वाले पहले जहाज को देखा गया था.

पारा रौलिंसन अपनी किताब: एसियंट एंड मिडियावल हिस्टरी ऑफ इंडिया में दावा करते हैं कि 7वें ई॰ के अंतिम भाग में प्रथम अरब मुसलमान भारतीय तट पर बसे थे.

यह कथित तौर पर माना जाता है कि केरल के चेरा पेरुमल राजवंश के शासक के आदेश पर भारत में प्रथम मस्जिद का निर्माण साल 629 में हुआ था.

इस मस्जिद को मलिक बिन देनार के द्वारा केरल के कोडुंगालूर में साल 571 से 632 के बीच बनाया गया था. इन्हें ही भारत का पहला मुसलमान भी माना जाता है.