Dec 5, 2024, 02:57 PM IST
भारत का ये रेलवे स्टेशन दिखता है महल जैसा
Akanchha Singh
भारत में लगभग 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं.
इनमें से कुछ काफी पुराने रेलवे स्टेशन हैं जो आज के समय में भी खास पहचान रखते हैं.
इनमें से कुछ काफी पुराने रेलवे स्टेशन हैं जो आज के समय में भी खास पहचान रखते हैं.
इस रेलव स्टेशन का नाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है.
ये रेलवे स्टेशन अपनी सुंदरता के कारण भारत के अलावा विदेश में भी फेमस है.
इस स्टेशन को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटज साइट का भी दर्जा मिल चुका है.
बता दें कि छत्रपति शिवाजी से्टेशन का निर्माण पूरे 10 साल किया गया था.
ये स्टेशन 1878 से 1887 के बीच में बना था.
इतना ही नहीं पहले इस स्टेशन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस था.
इस रेलवे स्टेशन को मुंबई की शान माना जाता है.
यह केवल एक रेलवे स्टेशन नहीं है बल्कि यह मुंबई के इतिहास और संस्कृति का हिस्सा है.
Next:
ये पक्षी जमीन पर नहीं रखता पांव?
Click To More..