Dec 5, 2024, 02:26 PM IST
ये पक्षी जमीन पर नहीं रखता पांव?
Akanchha Singh
दुनिया में पक्षियों की हजारों प्रजातियां हैं.
वहीं भारत में कुछ ऐसे पक्षी की प्रजातियां हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है..
ये खूबसूरत पक्षी अपने रंग-बिरंगे पंख, अद्भुत आकार और खास विशेषताओं के लिए फेमस हैं.
लेकिन क्या आपको पता एक पक्षी ऐसा है जो कभी जमीन पर पांव नहीं रखता है.
इस पक्षी का नाम है हरियल बर्ड
यह महाराष्ट्र की का राजकीय पक्षी है. वैसे यह हरे रंग में दिखने वाला एक कबूतर है.
यह एक ऐसा पक्षी है जो कभी अपने पैर को जमीन पर नहीं रखता है.
बता दें कि यह पक्षी अपने साथ एक लकड़ी लेकर चलता है. साथ ही उसी पर अपने पैरो को रखता है.
जमीन पर पैर न रखने का कारण इनके पेड़ों से लगाव है.
इस पक्षी को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि इसे घोसला बनाते देखने को लकी होता है.
Next:
आखिर Rate और Price में क्या होता है अंतर?
Click To More..