Dec 5, 2024, 12:52 PM IST
आखिर Rate और Price में क्या होता है अंतर?
Akanchha Singh
अक्सर बाजार में खरीदारी करते समय हमारे सामने Price और Rate शब्द आता है.
क्या आपको पता है इन दोनों शब्दों में अंतर क्या है.
आज हम आपको प्राइस और रेट में अंतर बताएंगे. ताकि आपका कभी कोई नुकसान न हो.
Price कीमत को ई भी ग्राहत तिसी वस्तु को खरीदने के लिए चुकाता है.
इतना ही नहीं Price बाजार में वस्तु या सेवा को बेचने के समय तय की जाती है.
लेकिन Rate किसी किसी भी वस्तु की प्रति यूनिट कीमत को कहा जाता है.
अगर किसी भी वस्तु की कीमत प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी गई हो तो उसे Rate कहा जाएगा.
ऐसे आपको Price और Rate के बीच का फर्क पता चल जाएगा.
Next:
ये हैं यूपी के 5 फेमस वॉटरफॉल
Click To More..