Dec 5, 2024, 12:26 PM IST
ये हैं यूपी के 5 फेमस वॉटरफॉल
Akanchha Singh
उत्तर प्रदेश क भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य माना जाता है.
वहीं ये राज्य, मंदिरों, सांस्कृतिक, परंपरा और सबसे ज्यादा जिलों के लिए जाना जाता है.
लेकिन क्या आज जानते हैं यूपी के प्रसिद्ध वॉटरफॉल कहा हैं.
बता दें कि इन वॉटरफॉल की खूबसूरती शिमला मनाली को भी आसानी से टक्कर दे देती है.
आइए जानते हैं यूपी के 5 सबसे फेमस वॉटरफॉल.
पहले नंबर पर आता है लखनिया दरी है. यह मिर्जापुर में स्थित है.
इसका ऊंचाई 150 मीटर है. वाराणसी से इसकी दूरी केवल 50 किलोमिटर के आस-पास होगी.
विन्धम वॉटरफॉल मिर्जापुर में ही है. यह एक ब्रिटिश संग्राहक विंधाम के नाम पर झरना है.
ये जगह पर्यटकों के लिए एक पिकनिक स्पॉट माना जाता है. यहां के झरना और आस-पास की हरियाली मनमोहक है.
चंद्रप्रभा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से राजदरी वॉटरफॉल 2 किमी की दूरी पर है. ये उत्तर प्रदेश के सबस खूबसूरत झरने में से एक है.
वहीं लखनिया दरी झरने के करीब में स्थित चूना दरी की ऊंचाई 165 किमी है.
सिद्धनाथ दरी भी मिर्जापुर में ही स्थित है. यह पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र माना जाता है.
Next:
Indian Army में अलग और नेवी में अलग क्यों किया जाता है सैल्यूट?
Click To More..