Jan 2, 2025, 02:05 PM IST
इस खास शहर को कहा जाता है भारत का प्रवेश द्वार
Raja Ram
भारत के इस ऐतिहासिक शहर को देश की धड़कन भी कहा जाता है. इसकी हर गली और इमारत में इतिहास की झलक देखने को मिलती है.
यह शहर समुद्र के किनारे बसा हुआ है और तीन तरफ से पानी से घिरा है. इसकी भौगोलिक स्थिति इसे व्यापार के लिए बेहद अहम बनाती है.
यह शहर देश का आर्थिक केंद्र माना जाता है और इसे भारत के विकास और आधुनिकता का प्रतीक भी कहा जाता है.
यह शहर अपनी विविधता, लोकाचार और त्योहारों के लिए प्रसिद्ध है। हर जाति और धर्म के लोग यहां मिल-जुलकर रहते हैं.
अब तक आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि यह शहर मुंबई है. इसे 'गेटवे ऑफ इंडिया' के कारण भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है.
1911 में किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के भारत आगमन की याद में इस स्मारक की आधारशिला रखी गई थी.
इंडो-सरसेनिक शैली में बने इस स्मारक की ऊंचाई 26 मीटर है. इसे 1924 में पूरा किया गया था.
यह स्मारक भारत के औपनिवेशिक इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम दोनों का साक्षी है.
मुंबई न केवल गेटवे ऑफ इंडिया के लिए बल्कि अपनी फिल्मों, भोजन, और जीवनशैली के लिए भी प्रसिद्ध है.
यह स्मारक आज भी भारत की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास की कहानी कहता है.
Next:
ठंड लगते ही क्यों कांपने लगता है शरीर?
Click To More..