Nov 26, 2023, 09:36 AM IST

भारत बनने वाला है सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश

DNA WEB DESK

2050 तक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश होगा. एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है.

यूएस बेस्ड प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 2010 से 2050 के बीच मुस्लिमों की आबादी 73% बढ़ेगी.

फिलहाल भारत दुनिया में मुस्लिम आबादी के मामले में इंडोनेशिया के बाद दूसरे नंबर पर आता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2050 तक मुस्लिमों की आबादी 30 करोड़ तक हो जाएगी लेकिन हिंदू मेजॉरिटी में रहेंगे.

द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रिलिजन रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक दुनिया की पॉपुलेशन 35% के रेट से बढ़ेगी.

अगर मौजूदा ग्रोथ रेट 2050 के बाद भी बरकरार रहती है तो 2070 तक दुनिया में सबसे ज्यादा लोग मुस्लिम धर्म को मानने वाले होंगे. 

इन सारे फैक्ट में  फर्टिलिटी रेट भी एक कारण माना जा रहा है जो कि अभी मुसलमानों में प्रति महिला 3.1 बच्चे है और यह सबसे ज्यादा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक मुसलमान कुल आबादी का करीब 30% यानी 2.8 अरब होंगे और ईसाई 31% यानी 2.9 अरब रहेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी अमेरिका में मुस्लिमों की आबादी टोटल पॉपुलेशन का करीब 1% है और  2050 तक इसके 2.1% होने की उम्मीद है.