Jun 5, 2023, 03:02 PM IST

Noida और Greater Noida के लाखों लोगों को इस दिन मिलेगा ये खास तोहफा

DNA WEB DESK

Noida सिग्नेचर ब्रिज का काम 31 मई को पूरा होना था लेकिन यह काम उसके बाद पूरा हुआ है. माना जा रहा कि इसका उद्घाटन 13 जून को हो सकता है. 

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का कहना है कि काम पूरा हो गया है और आखिरी दस दिनों को काम बाकी है.

नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक इस पुल नाम पर्थला पुल रखा गया था.

नोएडा का यह पहला सिग्नेचर ब्रिज सेक्टर 121 के पास बना है. इसके निर्माण से  लाखों लोगों का सफर आसान होने वाला है. 

इस सिग्नेचर ब्रिज को दिल्ली मुंबई में ब्रिजों की तरह ही बनाया गया है जो कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. 

82 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सिग्नेचर ब्रिज 700 मीटर लंबा है. 

इस पुल में कुल 6 लेन हैं. इस पर लगे 28 तार करीब 5 हजार टन का भार सहन कर सकते हैं.