Apr 20, 2025, 01:50 PM IST

भारत की सबसे पुरानी ट्रेन का क्या है नाम

Sumit Tiwari

दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में भारत का नाम भी आता हैं. 

भारत में एक दिन में लाखों लोग ट्रेन से एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते हैं. 

आज हम आपको बताने जा रहे है कि भारत की सबसे पुरानी ट्रेन कौन सी हैं.  

भारत की सबसे पुरानी ट्रेन का नाम कालका मेल हैं. इसे अंग्रेजों ने बनवाया था.  

यह ट्रेन कोलकाता के हावड़ा को हरियाणा में पंचकुला के कालका से जोड़ती है. 

कालका मेल सन 1866 में कलकत्ता और दिल्ली के बीच चलनी शुरु हुई थी. इसके बाद 1891 में इसे दिल्ली से लेकर कालका तक बढ़ाया गया. 

बहुत से लोग आज भी नहीं जानते कि 80 साल पहले नेताजी सुभाषचंद बोस इसी ट्रेन से गुम हुए थे.

2021 में इस ट्रेन का नाम बदलकर हावड़ा कालका मेल के बजाय नेताजी एक्सप्रेस रख दिया गया.