May 9, 2025, 05:34 PM IST

अब तक कब-कब हुआ है भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध?

Mohd Sabir

1947-48 कश्मीर युद्ध

भारत-पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध जम्मू-कश्मीर को लेकर साल 1947 में हुआ था, जो एक साल 1948 तक चला था. उसके बाद भारत ने कश्मीर के दो-तिहाई हिस्सा ही बचा सका. जबकि पाकिस्तान ने गिलगिल, बाल्टिस्तान और पीओके पर कब्जा कर लिया था. 

1965 का युद्ध

भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा युद्ध भी जम्मू-कश्मीर को लेकर हुआ था. 5 अगस्त 1965 से लेकर 23 सितंबर 1965 तक चला. यानी 17 दिन तक युद्ध हुआ था. 

1971 का युद्ध

भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरा युद्ध साल 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति का युद्ध था. 3 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर यानी 13 दिन तक चला था. इस जंग में पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया था. उसके बाद बांग्लादेश अलग होकर नया राष्ट्र बना था. 

1999 का कारगिल युद्ध

भारत-पाकिस्तान के बीच चौथा युद्ध साल 1999 में हुआ था. इसे कारगिल युद्ध के नाम से जाना जाता है. ये युद्ध करीब 60 दिनों तक चला था. इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को कारगिल की ऊचाइयों से खदेड दिया था.