Sep 4, 2023, 04:54 PM IST

मोदी लेते हैं प्रधानमंत्री पद पर इतनी छुट्टियां

Kuldeep Panwar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पद से कितनी बार छुट्टियां लेते हैं? यह सवाल प्रधानमंत्री कार्यालय से एक RTI में पूछा गया है.

PMO से RTI एक्टिविस्ट ने पूछा था कि पीएम मोदी ने 2014 में पद संभालने के बाद अब तक कितने दिन की छुट्टी ली है.

 PMO से यह जानकारी पुणे के आरटीआई कार्यकर्ता प्रफुल्ल शारदा ने पूछा था, जिसका पीएमओ की तरफ से 31 जुलाई 2023 को जवाब दिया गया था.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने जवाब में प्रफुल्ल शारदा को बताया है कि PM Modi ने साल 2014 में पद संभालने के बाद से एक भी छुट्टी नहीं ली है.

पीएमओ ने जवाब में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 9 साल के कार्यकाल में साल के 365 दिन लगातार ड्यूटी पर तैनात रहे हैं. 

पीएमओ ने बताया है कि 9 साल के दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर देश और विदेश में 3,000 से भी ज्यादा कार्यक्रम में हिस्सेदारी की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री मोदी के पद संभालने के बाद ली गई छुट्टियों का ब्योरा सूचना अधिकार के जरिये मांगने का ये दूसरा मौका है.

इससे पहले साल 2015 में भी पीएम मोदी की एक साल के दौरान ली गई छुट्टियों का ब्योरा प्रधानमंत्री कार्यालय से मांगा गया था.

पीएम मोदी की छुट्टियों की चर्चा साल 2021 में भी हुई थी, जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके कभी छुट्टी नहीं लेने का दावा किया था.

अनुराग ठाकुर ने कहा था कि मोदी ने पिछले 20 साल से सार्वजनिक पद (पहले CM और फिर PM) पर एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है.

अनुराग ठाकुर ने दावा किया था कि 20 साल से मोदी देश के लिए साल के 365 दिन और 24 घंटे काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री को साल में कितनी छुट्टियां मिलती हैं, यदि ये सवाल आपसे पूछा जाए तो क्या आप जवाब जानते हैं? शायद नहीं जानते होंगे.

दरअसल पीएम पद पर छुट्टी का प्रावधान नहीं है. केवल तबीयत बिगड़ने की स्थिति में वे कार्यभार किसी साथी मंत्री को कार्यवाहक तौर पर सौंप सकते हैं.