Jan 13, 2024, 09:45 PM IST

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिंह द्वार पर दिखेगी देश की की ताकत

Smita Mugdha

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोहके लिए लाखों भक्तों के मंदिर शहर में आने की संभावना है. 

पीएम नरेंद्र मोदी राम लला के बाल स्वरूप को लेकर मंदिर में जाएंगे और वहीं प्राण प्रतिष्ठा होगी. 

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह में उत्तरी द्वार से प्रवेश करेंगे.

इसके अलावा, पीएम उपस्थित लोगों को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' के सामने से संबोधित करेंगे. जहां देश की दिग्गज हस्तियां होंगी.

23 जनवरी से श्रद्धालु गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर में मेडिटेशन सेंटर, अनुष्ठान केंद्र भी बनाया जा रहा है. 

मंदिर के सबसे ऊपरी तल पर आम श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी और यह अनुष्ठान केंद्र होगा. 

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति ने 2024 दिसंबर तक पूरे मंदिर के निर्माण करने की अंतिम तिथि तय कर दी है. 

अयोध्या में 22 जनवरी के ऐतिहासिक आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं और पूरे शहर को उस दिन दीपों से जलाया जाएगा.