Feb 14, 2024, 07:25 PM IST

जानें कितने करोड़ में बना ये मंदिर, जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन

Nitin Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात में BAPS स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया है. इसी के बाद मंदिर की खूब चर्चा हो रही है. 

बड़े पत्थरों से अबू धाबी में बना स्वामीनारायण मंदिर यहां का पहला हिंदू मंदिर है. यह 27 एकड़ में फैला है. 

इस मंदिर को अबू धाबी के अबू मुरीखा जिले में बोचासनवासी पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने बनवाया है.  

मंदिर के निर्माण की शुरुआत 2015 में पीएम मोदी के पहली बार यूएई दौरे पर जानें के बाद कराई गई थी.  

रिपोर्ट की मानें तो मंदिर को 700 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया गया है. 

मंदिर का पूरा क्षेत्रफल 27 एकड़ है, जिसमें से 13.5 एकड़ में मंदिर और 13.5 एकड़ ही पार्किंग के लिए रखा गया है.

BAPS स्वामीनारायण मंदिर 108 फीट ऊंचा, 262 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा है. मंदिर बनाने में सिर्फ चूना पत्थरों और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है.

इस मंदिर में भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम के सभी देवताओं को शामिल किया गया है. इसमें भगवान अयप्पा, तिरुपति बालाजी, भगवान जगन्नाथ, कृष्ण राधा, भगवान शिव का परिवार, हनुमान जी और भगवान राम व माता सीता की मूर्तियां लगाई गई हैं.

मंदिर की दीवारों पर हिंदू धर्म और दुनिया की बाकी सभी संस्कृतियों, सभ्यताओं की 250 से ज्यादा कहानियों को उकेरा गया है.