Feb 14, 2025, 06:22 PM IST

भारत ने पुलवामा अटैक के बाद क्या किया था

Kuldeep Panwar

पाकिस्तानी आतंकियों ने 14 फरवरी, 2019 को भारतीय इतिहास में हमेशा के लिए 'ब्लैक डे' बना दिया था, जब उन्होंने पुलवामा अटैक किया था.

कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले से आत्मघाती आतंकी ने RDX से भरी वैन टकरा दी थी, जिससे 40 जवान बेदर्दी से शहीद हो गए थे.

यह आतंकी हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था, जिससे पूरे भारत में गुस्से की भयंकर लहर उठ गई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का बदला लेने का वादा जनता से किया था. इसके बाद पाकिस्तान में स्ट्राइक की तैयारियां शुरू की गई थीं.

भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग सेंटर पर एयर स्ट्राइक करने की प्लानिंग की थी.

भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने 26 फरवरी, 2019 को दिन निकलने से पहले पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट पर बम बरसा दिए थे.

मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने LoC पार करके बॉम्बिंग करके सैकड़ों आतंकी मार दिए थे और टैरर ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बरबाद कर दिया था.

यह पहला मौका था, जब भारत ने ऐसी एयर रेड की. इस कारण बालाकोट एयर स्ट्राइक को भारत की काउंटर टैरर स्ट्रेटजी में अहम बदलाव माना जाता है.

पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी, 2019 को भारत में घुसकर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया.

पाकिस्तानी वायुसेना के एडवांस्ड F-16 विमानों की भारतीय वायुसेना के पुराने पड़ चुके मिग बायसन विमानों के साथ एरियल डॉगफाइट हुई.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मिग बायसन विमान से पाकिस्तानी F-16 को मारकर तहलका मचा दिया. हालांकि उनका जेट भी पाकिस्तान में क्रैश हो गया.

पाकिस्तान ने अभिनंदन को कैद कर लिया, लेकिन भारत ने उन्हें नहीं छोड़ने पर सीधे हमले की धमकी दी, जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया.