Aug 1, 2024, 11:03 PM IST

महाराष्ट्र के इस किले में आज भी भटकती है राजा की आत्मा

Rahish Khan

पुणे का शनिवार वाड़ा मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है, जो पेशवा बाजीराव रोड में स्थित है.

शनिवार वाड़ा (Shaniwar Wada) महल पेशवा राजाओं का निवास स्थान हुआ करता था.

इस महल की बाजीराव प्रथम ने 10 जनवरी 1730 दिन शनिवार को नींव रखी थी.

इस किले में 30 अगस्त 1773 की रात को मराठा साम्राज्य के 5वें पेशवा नारायण राव की हत्या कर दी गई थी.

कुछ हत्यारे जब किले में घुसे तो वह जान बचाने के लिए अपने कक्ष की ओर दौड़े और 'काका माला वाचवा' (चाचा मुझे बचाओ) की गुहार लगाई.

लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया. कहा जाता है कि नारायण राव की हत्या उनके चाचा ने ही करवाई थी.

कहा जाता है कि रात होते ही किले के अंदर से अजीब आवाजें आती हैं. लोगों का कहना है कि यहां राजा की आत्मा भटकती है.

नारायण राव के आखिरी बोल 'काका माला वचाव' की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई देती है.