May 28, 2024, 01:12 PM IST

Heatwave की भेंट चढ़ा Indian Railway, घंटों लेट हुई ये ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

Puneet Jain

देश भर में तपती गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो रहा है.

ऐसे में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

इस बीच खबर है कि गर्मी के कारण कई ट्रेन घंटों-घंटो लेट हो रही है.

जानकारी के मुताबिक लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के 9 घंटे लेट होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा  

वहीं सुबह नौ बजे रवाना होने वाली ट्रेन शाम साढ़े सात बजे रवाना हुई. 

इतना ही नहीं 04073 स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से 11 घंटे लेट हुई.

इसके अलावा स्पेशल ट्रेन 15706, 04060, 02563 भी तीन घंटे और 12408, 14673, 04973 चार घंटे देरी से चलेंगी.

ट्रेन के लेट होने पर लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सोशल मीडिया पर शिकायत का सिलसिला शुरू कर दिया.

एक यूजर ने भारतीय रेलवे को लोगों से माफी मांगने को कहा और लोगों को हो रही परेशानी के चलते ट्रेन को ज्यादा देर तक स्टेशन पर न रोकने की राय दी.