Apr 19, 2024, 03:18 PM IST

इस राजपूत रानी ने पी लिया था पति का विष, खिलजी की बंध गई थी घिघ्घी

Smita Mugdha

इतिहास में दिल्ली सल्तनत के क्रूर राजाओं में से एक के तौर पर अलाउद्दीन खिलजी का नाम आता है. 

साम्राज्य विस्तार में डूबे अलाउद्दीन खिलजी एक राजपूत रानी के सामने दंग रह गया था. 

दक्षिण भारत में अपनी सेना को खिलजी ने जब साम्राज्य विस्तार के लिए भेजा, तब बीच में राजा कर्ण सिंह का राज्य पड़ा था.

खिलजी के सेनापति ने कर्ण सिंह का राज्य जीतने की मंशा से अधीनता स्वीकार करने का प्रस्ताव भेजा था. 

कर्ण सिंह ने गुलामी स्वीकार करने के बजाय युद्ध करना स्वीकार किया और रानी कलावती भी युद्ध भूमि में उतर गईं. 

युद्ध भूमि में राजा को एक विष भरा बाण लगा, तो रानी कलावती ने पति के शरीर से पूरा विष चूस लिया था. 

रानी कलावती को विष चूसने की कला नहीं आती थी, लेकिन अपने पति के लिए उन्होंने अपने प्राणों की परवाह नहीं की. 

इस तरह से रानी कलावती ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया, लेकिन इतिहास में अमर हो गईं. 

जब अलाउद्दीन खिलजी के पास रानी की वीरता की यह खबर पहुंची, तो वह भी पूरी तरह से हैरान रह गया था.