Aug 18, 2024, 08:13 PM IST
इस हिंदू रानी ने मुगल बादशाह को क्यों बांधी राखी
Sumit Tiwari
रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है.
रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर इतिहास में कई तरह की काहानियां प्रचलित हैं.
आज हम आपकों ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं.
ये कहानी चित्तौड़ की रानी कर्णावती और मुगल सम्राट हुमायूं से जुड़ी हुई है.
जब सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर हमला किया तब रानी ने हुमायूं को राखी भेजकर मदद की गुहार लगाई थी.
हुमायूं चित्तौड़ समय से नहीं पहुंच पाया इसलिए बहादुर शाह ने किले पर कब्जा कर लिया.
लेकिन हुमायूं ने राखी का सम्मान किया और सुल्तान बहादुर शाह से यु्द्ध किया.
युद्ध में हुमायूं ने बहादुर शाह का हरा दिया और रानी कर्णावती के बेटे का चित्तौड़ की गद्दी सौंप दी.
Next:
मुगल काल में कितनी थी बीरबल की सैलरी?
Click To More..