Jan 9, 2024, 09:12 PM IST

22 जनवरी को ही क्यों होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 

Kavita Mishra

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, सोमवार के दिन की जाएगी.

राम की के भव्य स्वागत की तैयारी जोरों-शोरों पर है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सभी देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है.

क्या आप यह जानते हैं कि 22 जनवरी को ही क्यों  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी? चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं...

22 जनवरी को दोपहर 11 बजकर 36 मिनट से लेकर 12 बजकर 24 मिनट तक कुल 48 मिनट का शुभ अभिजीत मुहूर्त प्राप्त हो रहा है. 

यही कराण है कि इस तिथि को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है.

माना जा रहा है कि इस शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने से प्रभु श्री राम सदैव मूर्ति के अंदर विराजमान रहेंगे.

 इस विशेष तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं.

पौष के महीने को ऐसा समय माना जाता है जब शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, ऐसे में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा इसी महीने में की जा रही है.

अगर हम शास्त्रों की मानें तो किसी भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे शुभ समय पौष को ही माना जाता है.