Nov 28, 2023, 04:16 PM IST

सक्सेस और पैसा दोनों मिलेगा अगर मानेंगे रतन टाटा की ये 5 बातें 

DNA WEB DESK

भारत के युवाओं के बीच रतन टाटा का क्रेज आज भी है और बहुत से लोग उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं.

दुनिया के दिग्गज कारोबारी में शुमार रतन टाटा की सादगी और दूरदृष्टि की काफी तारीफ होती है. 

यंगस्टर्स को खास तौर पर रतन टाटा की जिंदगी से कुछ खास बातें जरूर सीखनी चाहिए.

रतन टाटा हर अच्छा काम करने वाले की तारीफ करते हैं चाहे कोई युवा हो या उनसे काफी जूनियर ही क्यों न हो. 

भारत के सबसे अमीर लोगों में शुमार रतन टाटा अपनी जिंदगी बहुत सादगी से बिताते हैं और लग्जरी लाइफ को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं.

रतन टाटा फिजूलखर्ची और दिखावे से दूर रहते हैं और यह ऐसा गुण है जिस हम सबको सीखना चाहिए.

हमेशा सीखने की कोशिश करते रहना रतन टाटा की खासियत है. उम्र के इस पड़ाव में वह एनिमल वेलफेयर और पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं.

जीवन में इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी रतन टाटा का व्यवहार अपने मातहतों के साथ बहुत सुलझा हुआ और सम्मानजनक होता है.

रतन टाटा ईमानदारी और मेहनत से काम करने पर जोर देते हैं. उनका कहना है कि हमेशा नया सीखते रहने की कोशिश करनी चाहिए.