Mar 12, 2025, 11:44 AM IST
भारत के इस राज्य में शादी से पहले मनाते हैं सुहागरात
Anamika Mishra
दुनियाभर में शादी के बाद सुहागरात मनाने की रस्म होती है.
लेकिन आज हम आपको उस भारतीय राज्य के बारे में बताएंगे जहां शादी से पहले सुहागरात मनाई जाती है.
ये परंपरा छत्तीसगढ़ के बस्तर गांव में मनाई जाती है.
इस गांव में शादी से पहले सुहाग रात मनाना और प्यार करना अनिवार्य होता है. इस परंपरा का नाम घोटुल है.
इसमें लड़का और लड़की एक-दूसरे को जान सकते हैं और जनजाति के बड़े सदस्यों के मार्गदर्शन में अपनी कामुकता का पता लगा सकते हैं.
यह परंपरा मुरिया जनजाति में मनाई जाती है जो गोंड आदिवासियों की एक जनजाति है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
व्हिस्की या वोदका, किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन?
Click To More..