Feb 24, 2024, 03:24 PM IST

दशरथ और श्रीराम को राम-सीता विवाह में क्यों दी गईं गालियां?

Smita Mugdha

मिथिला में प्रभु श्रीराम और माता सीता का विशेष स्थान है क्योंकि राम को मिथिला के प्रिय दामाद के तौर पर माना जाता है. 

क्या आप जानते हैं कि जब राम और सीता का विवाह हो रहा था मिथिला में औरतें और सीता जी की मां ने भी राम और दशरथ को गालियां दी थीं? 

अगर आप सोच रहे हैं कि यह गांलियां क्रोध या गुस्से में या फिर किसी बात से नाराज होकर दी गई, तो ऐसा नहीं है. 

दरअसल मिथिला में परंपरा है कि विवाह में दूल्हे, दूल्हे के भाई-बहन और पिता को मीठी गालियां दी जाती हैं. 

इसके पीछे मान्यता है कि गाली देने से द्वेष भाव खत्म हो जाता है और दोनों परिवारों के बीच मधुर संबंध बनते हैं. 

मिथिला में होने वाले विवाह में आज भी दामाद और उसके रिश्तेदारों को गाली देने की परंपरा निभाई जा रही है. 

मिथिला में आज भी प्रभु राम और सीता के विवाह की तिथि को शुभ माना जाता है और उस दिन बहुत से श्रद्धालु व्रत भी करते हैं.

माता सीता और प्रभु राम के जीवन प्रसंग की झलक मिथिला के लोकगीतों और कलाओं में झलकती है.

माता सीता को मिथिला की राजकुमारी और आदर्श नारी के तौर पर पूजा जाता है.