Apr 10, 2025, 04:55 PM IST
साल में 2 बार अपना मुंह बदलता है ये सांप
Rahish Khan
दुनिया में सांपों की लगभग 3,789 प्रजातियां मौजूद हैं. इनमें कोबरा (Cobra), रसेल वाइपर (Russell's Viper) और ब्लैक माम्बा जैसे जहरीले सांप भी हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताएंगे जिसके दो मुंह होते हैं. हर 6 महीने में एक मुंह बंद होता और दूसरी तरफ का मुंह खुल जाता है.
हम बात कर रहे हैं रेड सैंड बोआ (Eryx johnii) की. रेड सैंड बोआ को आम भाषा में दो मुंहा सांप या दुमई भी कहते हैं.
भारत में इस सांप को लेकर कई कहानियां प्रचालित हैं. कहा जाता है कि बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये की होती है.
वैसे यह सांप न तो किसी को काटता है और न ही इसके अंदर कोई जहर होता है. भारत में रेड सैंड बोआ सांपों की संख्या काफी है.
सांप होने के बावजूद इसका मिजाज बहुत शांत स्वभाव का होता है. इसे कोई भी आसानी से पकड़ लेता है.
जब कोई इसे पकड़ने की कोशिश करता है तो यह खुद को सिकोड़ कर चकरी से जैसा बना लेता है.
रेड सैंड बोआ सांप को बहुत लोग गले में लटकाकर बाजारों में खेल दिखाते भी नजर आते हैं.
Next:
दिमाग में चल रही उथल-पुथल और तनाव कैसे करें शांत?
Click To More..