Jun 24, 2023, 08:47 PM IST

अकबर से लेकर औरंगजेब तक, जानें किस मुगल सम्राट की कितनी थीं पत्नियां 

DNA WEB DESK

मुगलों ने भारत पर 300 साल से भी अधिक समय तक भारत पर राज किया था. भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना 15वीं सदी में बाबर ने की थी.

बाबर का असली नाम जहीरुद्दीन मुहम्मद था. उन्होंने ने कुल 11 शादियां की थीं. इन 11 पत्नियों से उनके 20 बच्चे थे. बाबर की पहली पत्नी का नाम आयशा सुल्तान बेगम था.

आयशा सुल्तान बेगम का बड़ा बेटा था हिमायूं. वह मुगल साम्राज्य के दूसरे सम्राट थे. हिमायूं ने 1530 से 1540 तक और फिर 1555 से 1556 तक शासन किया. उनकी 8 पत्नियां थीं. 

हिमायूं की दूसरी पत्नी हमीदा बानू बेगम से अकबर का जन्म हुआ. अकबर ने 1556 से 1605 ई तक राज किया. इतिहासकारों के मुताबिक इनकी 300 पत्नियां थीं.

जहांगीर चौथे मुगल सम्राट थे. उन्होंने 1605 से 1627 में अपनी मृत्यु तक भारत में शासन किया. उनका असली नाम नूर अल-दीन मुहम्मद सलीम था. जहांगीर के 20 से ज्यादा पत्नियां थीं.

हिमायूं के बेटे शाहजहां ने 1628 से 1658 तक भारत में शासन किया. उनकी सबसे प्रिय पत्नी थीं मुमताज महल. जिनकी याद में उन्होंने आगरा में ताज महल बनवाया.

औरंगजेब मुगल साम्राज्य का छठे सम्राट थे. उन्होंने जुलाई 1658 से मार्च 1707 में अपनी मृत्यु तक भारत में शासन किया. औरंगजेब की कुल 12 पत्नियां थीं. दिलरास बानो उनकी पसंदीदा पत्नी थीं.