Jan 30, 2024, 11:43 AM IST

कौन था वो अंग्रेज जिसे कहते थे व्हाइट मुगल

Nilesh

मुगलों के बारे में कहा जाता है कि वे बहुत सारी शादियां करते थे

बाद में जब अंग्रेज आए तो वे भी मुगलों की बहुत सारी चीजों से प्रभावित हुए

एक अंग्रेजी अधिकारी ऐसा था जिसने मुगलों की तरह की 13 शादियां कर डाली थी

इसी वजह से इस अंग्रेज को वाइट मुगल कहा जाने लगा था, जिसका नाम डेविड ऑक्टरलोनी था

मुगल शैली से प्रभावित ऑक्टरलोनी हर शाम को हाथी पर बैठकर लाल किले का चक्कर लगाता था

ऑक्टरलोनी ने शाह आलम के साम्राज्य की साल 1804 में होल्कर से रक्षा की थी

इसी से खुश होकर शाह आलम ने डेविड को 'नासिर-उद-दौला' की उपाधि दे दी थी

डेविड को मुगल दरबार में ब्रिटिश रेजिडेंट नियुक्त किया गया था और वह लाल किले में रहने लगा था

वह मुगलों की तरह की पगड़ी पहनता था और हुक्का भी पीता था इसीलिए उसे वाइट मुगल कहा जाने लगा