Nov 14, 2023, 09:54 PM IST

शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 5 बाजार

DNA WEB DESK

हम सभी डिजाइनर व स्टाइलिश कपड़े पहनना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए हम एक बड़ी रकम खर्च करते हैं.

अगर बात शादी की शॉपिंग की हो तो लोग थोड़ा और वैरायटी ढूढंते हैं. 

 शादी का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में अगर आप भी इस लगन में शादी का प्लान कर रहे हैं तो आपको हम दिल्ली के बेस्ट मार्केट्स के बारे में बताने वाले हैं. 

जहां आपको अपने बजट में शादी के लगभग सभी सामान आसानी से मिल जाएंगे.

चांदनी चौक मार्केट के बारे में तो आपने सुना ही होगा. दिल्ली के लोग ही नहीं बल्कि अलग- अलग राज्य के लोग भी शादी के लिए खरीदारी करने आते हैं.

अगर आपका भी सपना मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े ब्रांड का लहंगा पहनने के है लेकिन इतना महंगा आप पहन नहीं सकती तो आपको सेंट्रल मार्केट जाना चाहिए.

अगर आपको रिश्तेदार को देने के लिए काफी सारा साड़ियां और सूट लेना है तो आपको गांधीनगर मार्केट जाना चाहिए.

अगर आपको सस्ता और अच्छा लहंगा खरीदना है तो आपके लिए सीलमपुर का मार्केट बेस्ट ऑप्शन है. आपको यहां हर वैरायटी के लहंगे आसानी से मिल जाएंगे.

अगर आप करोल बाग शादी की खरीदारी के लिए जा रही हैं तो इस जगह पर आपको कई तरह के डिजाइनदार लहंगे मिल जाएंगे. यहां कई स्टोर्स पर लहंगों की कीमत 5000 है, जहां से आप बेहतरीन लहंगे ख़रीद सकते हैं.